Tuesday, June 21, 2011

ज़िन्दगी ऐ ज़िन्दगी...

 पहले जो आशना थी जिंदगी अब अनजान रहके चुप चाप देखती है...
दिन कुछ यूँ गुज़रते थे के बस तारीख उलटे...
अब दिन का एक पहर गुज़रता है तो जैसे शारीर से कोई बोझ उतरे..
ख्वाइशों को मजबूरियों ने कैद करके रक्खा है....
एक खला है जिस्म में पूरी फैली हुई...
दिल की धड़कन चुप चाप गूंजती रहती है इसमें जैसे किसी गिरजे की जरस...
कई सालों बाद धुप को ठहरते देखा है मैंने अपने आँगन में...
आरज़ू अपाहिज है अब चल नहीं पाती ख़याल तक भी...
दिन ऐसा गुज़रता है के कभी ढलेगा नहीं... और रात ऐसी आती है के कोई सुबह नहीं होगी...
दुआ भी अब खुदा तक नहीं पहुँचती.. सुना है कुछ आवारा परिंदे बिच में ही लूट लेते है...
बेकल बेसहारा है नज़र.. तुझको तलाशती है हर दम...
वक़्त जो पहले नज़र नहीं आता था गुज़रते हुए...
अब घर में हर कोने में उसके कतरे नज़र आते है...
कोई कतरा उठा लिया और बस गुज़ार लिया...

जिंदगी तू क्यूँ इस कदर रूठी है मुझसे...
पास आके बैठ बात कर.. मै भी तो तेरा अपना हूँ...
मुझे बोहोत कुछ देना है तुझको.. उसका वादा निभाना है...
आ जिंदगी मुहसे प्यार कर....
जिंदगी ऐ जिंदगी मुझसे प्यार कर...

Friday, June 17, 2011

बम्बई...

कई बार बारिश में मुंबई की सड़कों पे चलते चलते
जब मै किसी पुरानी मिल से होके गुज़रता हूँ...
बारिश की कुछ सब्ज़ बूँदें जब मिल की दीवारों से टकराती है...
तो कुछ कतरें मन पे आ गिरते है.. और मुझे माजी की उन खोयी गलियों में ले जाती है...
जब मुंबई को बम्बई के नाम से जाना जाता था...
और आस पास के कस्बों से लोग रोटी कमाने के बहाने इस शेहेर की आबादी में शामिल होते थे..
मिल मजदूर का नाम मिलता था.. और मशीनों सा काम मिलता था..
पहले कुछ महीने साथी मजदुर किसी दोस्त की तरह मदत करते थे.. 
किसी ने रोटी दे दी.. किसी ने सब्जी.. टुकड़े इकठ्ठा करके खाना मिलता था...
एक छोटा से "गाला" होता था.. जहां नींद भी शिफ्ट में मिलती थी...
हर किसी का एक छोटा सा कोना होता था.. और कपडे टांगने के लिए एक छोटी सी जगह...
हर कोई कुछ पूँजी जमाकर गाँव लौटने की तमन्ना रखता था...
मिल की वोह खट खट की आवाज़ शुरुवात में शोर की तरह सुनाई देती थी..
फिर जैसे वोह आवाज़ इन मजदूरों के जिस्म में घुल कर खामोशी बन जाती थी...
अब मिल की जगह "mall" बन गए है...
पर आज भी कोई बूढा मिल मजदूर मिल के पास से गुज़रता है..
तो उसके कानो में आज भी वोह आवाज़ गूंजती है...
इन्ही लोगों ने बम्बई को मुंबई बनाया है...
सजा कर दुल्हन को जैसे कोई विदा कर दे...
कई बार मैंने मुंबई में बम्बई को महसूस किया है..
अनोखा शेहेर है मुंबई...
जितना माजी में रोशन है उतना ही मुस्तकबिल में नज़र आता है...