Friday, August 14, 2009

त्रिवेणी

अक्सर होता है सावन के महीने में
अचानक बरसात की एक बोछार आती है और अचानक रुक भी जाती है

सावन का महिना बिल्कुल मुझ जैसा लगता है


किसी लम्बी सी इमारत के "top floor" की खिड़की से जब मैं निचे देखता हूँ
तो लोगो की तरह सब रोज़मर्रा की मुश्किलें, झमेले भी कितने छोटे लगते है, सुकून सा लगता है

मुंबई में "top floor" पर घर की कितनी एहमियत है

No comments:

Post a Comment