Saturday, January 28, 2012

बाप...

जब कभी कोई बाप अपने बेटे को फ़ोन करता है....
तो कुछ बेमानी से सवाल करता है...
जिनका एक सा ही जवाब होता है...
पर असल में आवाज़ की गहराई नापता है अपनी औलाद की..
न जाने कैसे बस आवाज़ से ही हर चीज़ का इल्म है हर बाप को...
शायद जब पैदा किया था तो अपनी रूह का एक हिस्सा काट के...
माँ की कोख में रख दिया हो...

No comments:

Post a Comment