पर इनकी कहानी में बात जरा उलटी है..
लड़का जरा शर्मीला है और लड़की बेखौफ्फ़...उन दोनों की रिश्ते की बात बोहोत दिनों से चल रही है...
वोह गुस्से में आकर उसपे आग बरसाता रहा...
और एक दिन उठ के वोह उसके बाप से उसका हाथ मांगने चली ही गयी...
बांप ने पुछा तो परदे के पीछे खडा शरमाया और अन्दर भाग गया...
आज सुबह सूरज भी बादलों के परदे के पीछे कुछ इसी तरह शरमाया था.. धरती को देख कर...!!!
अजीब रिश्ता है... समाज से अलग.. पर कितना सच्चा...
really nice one..
ReplyDelete