आज कल तुम मुझे भूतों की तरह हर जगह नज़र आने लगी हो....
कभी किसी कोने में मुस्कुराते हुए खड़ी होके मुझे देख रही हो...
कभी अचानक आँखों के सामने से गुज़र जाती हो...
कभी तुम्हारी हसने की आवाज़ सुनाई देती है जैसे किसी हवेली में किसी की आवाज़ सुनाई दे...
कभी लोगो की आवाज़ में तुम्हारी आवाज़ सुनाई देती है....
कभी चुप के से कानो में कुछ कह जाती हो...
खुशबू की तरह तुम्हारा साया मंडराता है मेरे दिल-ओ-दिमाग पर...
मेरा जहां तेरे इश्क से 'haunted' है.....
कभी किसी कोने में मुस्कुराते हुए खड़ी होके मुझे देख रही हो...
कभी अचानक आँखों के सामने से गुज़र जाती हो...
कभी तुम्हारी हसने की आवाज़ सुनाई देती है जैसे किसी हवेली में किसी की आवाज़ सुनाई दे...
कभी लोगो की आवाज़ में तुम्हारी आवाज़ सुनाई देती है....
कभी चुप के से कानो में कुछ कह जाती हो...
खुशबू की तरह तुम्हारा साया मंडराता है मेरे दिल-ओ-दिमाग पर...
मेरा जहां तेरे इश्क से 'haunted' है.....
No comments:
Post a Comment