Thursday, May 20, 2010

उदास पानी.....

क्या है ये उदास पानी
या है बचपन?... या है जवानी...

बचपन बीत जाता है ख्वाब सजाने में
जवानी बीत जाती है उनको सच करने में
पर ये तो है सबकी कहानी पुरानी
यही है उदास पानी....

बचपन में हर बात की ख़ुशी
जवानी में किसी की ख़ुशी का ग़म
पर ये तो है रीत पुरानी
यही है उदास पानी....

बचपन और जवानी से लढते हुए
आ जाता है इंसान की जिंदगी में बुढ़ापा
पर ये तो है कभी न ख़त्म होने वाली कहानी
बचपन बुढापा जवानी....
यही है उदास पानी...
यही है उदास पानी...

No comments:

Post a Comment