मुझको बस इतने से काम पर रख लो
के जब हवा आए और तुम्हारे बालों को बिखेर कर जाए
मैं उनको सीधा करदू
मुझको बस इतने से काम पर रख लो
के जब कोई मुश्किल तुम्हारी आँखों की खूबसूरती को कम करदे
तब एक "joke" सुनाके मैं उनको फिर से उतना ही हसीन करदू
मुझको काम पर रख लो
उम्र भर नौकरी करूँगा और तन्क्हा भी नही लूँगा
वैसे भी आज कल बेकार हूँ
No comments:
Post a Comment